कुछ तत्वों की प्रथम और द्वितीय आयनन एथैल्पी (kJ mol⁻¹ में) और इलेक्ट्रॉन लब्धि एथैल्पी (kJ mol⁻¹ में) निम्नलिखित है-
तत्त्व
I 520 7300 –60
II 419 3051 –48
III 1681 3374 –328
IV 1008 1846 –295
V 2372 5251 +48
VI 738 1451 –40
ऊपर दिए गए तत्त्वों में से कौन-सी
(क) सबसे कम अभिक्रियाशील धातु है?
(ख) सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है?
(ग) सबसे अधिक अभिक्रियाशील अधातु है?
(घ) सबसे कम अभिक्रियाशील अधातु है?
(ङ) ऐसी धातु है, जो स्थायी द्विअंगी हैलाइड (binary halide), जिनका सूत्र MX, (X = हैलोजन) है, बनाता है।
(च) ऐसी धातु, जो मुख्यत: MX (X= हैलोजन) वाले स्थायी सहसंयोजी हैलाइड बनाती है।
Answers
Answer:
Please provide a picture for detailed view
(क) - V^th , (ख) -2^nd , (ग) - III^rd , (घ) - IV^th , (ङ) - VI^th , (च) - I^st
Explanation:
(क) यहा V^th धातु में सबसे अधिक प्रथम आयनन एथैल्पी है और सकारात्मक इलेक्ट्रॉन लब्धि एथैल्पी है, इसलिए , V^th सबसे कम अभिक्रियाशील धातु है।
(ख) यहा 2^nd तत्व में सबसे कम प्रथम आयनन एथैल्पी है और कम ऋणात्मक इलेक्ट्रॉन लब्धि एथैल्पी है, इसलिए , 2^nd सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है।
(ग) यहा III^rd अधातु में सबसे अधिक प्रथम आयनन एथैल्पी है और बहुत ज़्यादा ऋणात्मक इलेक्ट्रॉन लब्धि एथैल्पी है, इसलिए , III^rd सबसे अधिक अभिक्रियाशील अधातु है |
(घ) यहा IV^th अधातु में कम प्रथम आयनन एथैल्पी है और बहुत ज़्यादा ऋणात्मक इलेक्ट्रॉन लब्धि एथैल्पी है, इसलिए , IV^th सबसे कम अभिक्रियाशील अधातु है |
(ङ) यहा VI^th में कम प्रथम आयनन एथैल्पी है , लेकिन क्षारीय धातु से ज़्यादा होता है | तथा यह क्षारीय पृथ्वी धातु से संबधित होता है , और इसलिए स्थायी द्विअंगी हैलाइड बनाता है , जिनका सूत्र MX, (X = हैलोजन) है | अतः VI^th के मान से यह (Magnesium) का प्रतीत होता है |
(च) यहा I^st में कम प्रथम आयनन एथैल्पी है , लेकिन द्वितीय आयनन एथैल्पी सबसे अधिक है | इसलिए , यह एक क्षारीय धातु है , (Lithium) धातु, जो मुख्यत: MX (X= हैलोजन) वाले स्थायी सहसंयोजी हैलाइड बनाती है |