कुछ विशेष मानव विकास संकेतकों के संदर्भ में भारत, चीन और पाकिस्तान के विकास की तुलना कीजिए और उसका वैषम्य बताइए।
Answers
Answer with Explanation:
मानव विकास संकेतकों के संदर्भ में भारत, चीन और पाकिस्तान के विकास की तुलना कीजिए और उसका वैषम्य निम्न प्रकार से है :
भारत की चीन व पाकिस्तान से तुलना मानव विकास सूचकांक तथा प्रति व्यक्ति जीडीपी के आधार पर :
मानव विकास सूचकांक तथा आय विकास सूचकांक दोनों के आधार पर चीन की स्थिति भारत व पाकिस्तान दोनों से काफी अच्छी है।
मानव विकास सूचकांक के आधार पर चीन का विश्व में वर्ष 2015 में 86 वां स्थान भारत का विश्व में 130 वां तथा पाकिस्तान का 150 वां स्थान है।
प्रति व्यक्ति जीडीपी के आधार पर वर्ष 2015 में चीन 15309 पी.पी.पी अमेरिकी डॉलर तथा भारत 6427 पी.पी.पी अमेरिकी डॉलर तथा पाकिस्तान 5035 पी.पी.पी अमेरिकी डॉलर है।
इसके अलावा चीन में निर्धनता रेखा से नीचे रह रहे लोगों का प्रतिशत भारत और पाकिस्तान की अपेक्षा कम है शिशु मृत्यु दर मातृ मृत्यु दर आदि में चीन भारत और पाकिस्तान से पीछे है इन तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि तीनों देशों में चीन मानव विकास सूचकांक के मामले में अग्रणी है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
"भारत, चीन और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्थाओं से संबंधित विशेषताओं को तीन शीर्षकों के अंतर्गत समूहित कीजिए।
एक संतान का नियम
निम्न प्रजनन दर
नगरीकरण का उच्च स्तर
मिश्रित अर्थव्यवस्था
अति उच्च प्रजनन दर
भारी जनसंख्या
जनसंख्या का अत्यधिक घनत्व
विनिर्माण क्षेत्रक के कारण संवृद्धि
सेवा क्षेत्रक के कारण संवृद्धि "
https://brainly.in/question/12325958
पाकिस्तान में धीमी संवृद्धि तथा पुन: निर्धनता के कारण बताइए।
https://brainly.in/question/12325961
Answer:
HeYa mate option A is the answer