Economy, asked by pranjalsharma6505, 10 months ago

पिछले दो दशकों में चीन और भारत में देखी गई संवृद्धि दर की प्रवृत्तियों पर टिप्पणी दीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer with Explanation:

पिछले दो दशकों में चीन और भारत में देखी गई संवृद्धि दर की प्रवृत्तियों पर टिप्पणी :  

पिछले चार दशकों में, कृषि क्षेत्र की वृद्धि, जो सभी तीन देशों में कार्यबल के सबसे बड़े अनुपात को रोजगार देती है, में गिरावट आई है। औद्योगिक क्षेत्र में, चीन ने लगभग दोहरे अंकों की विकास दर को बनाए रखा है, जबकि भारत  की विकास दर में गिरावट आई है। सेवा क्षेत्र के मामले में, चीन 1980–2015 के दौरान अपनी विकास दर बढ़ाने में सक्षम था, जबकि भारत अपने प्रमुख सेवा क्षेत्र में  विकास के साथ स्थिर रहा । इस प्रकार, चीन की वृद्धि में मुख्य रूप से विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों का योगदान और  भारत  में मुख्य रूप से सेवा क्षेत्र का योगदान  है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

कुछ विशेष मानव विकास संकेतकों के संदर्भ में भारत, चीन और पाकिस्तान के विकास की तुलना कीजिए और उसका वैषम्य बताइए।

https://brainly.in/question/12325962

पाकिस्तान में धीमी संवृद्धि तथा पुन: निर्धनता के कारण बताइए।

https://brainly.in/question/12325961

Answered by muzammilalimd
0

Answer:

ok

Explanation:

so got answer for question

Similar questions