क) डरा धमकाकर क्या किसी को सही मार्ग पर लाया जा सकता है ? मेरे संग की औरतें' पाठ के ?
पर बताइए
Answers
Answered by
16
Answer:
लेखिका के अनुसार एक बार उनके घर में चोर घुस आया था। उस पर चोर की ही बदकिस्मती थी कि वह लेखिका की दादी माँ के कमरे में घुस गया। उनकी दादी माँ ने यह जानते हुए भी कि वह चोर है उसको न डराया न धमकाया बल्कि सहजता पूर्वक उसे सुधार दिया। उन्होंने न सिर्फ़ उसके हाथ का पानी पिया अपितु उसी लोटे से पानी पिलाकर उसे अपना बेटा बना लिया। जिसके परिणामस्वरूप उस चोर ने चोरी करना छोड़कर खेतीबाड़ी कर अपना पूरा जीवनयापन किया।
Explanation:
I HOPE ITS HELP fULL
__________
PLS FOLLO ME
___,,_____
MARK ME BRAINLIEST
Similar questions