कुए की लाल दवा का सूत्र क्या होता है
Attachments:
Answers
Answered by
12
Answer:
लाल दवा का रासायनिक नाम ‘पोटेशियम परमैंगनेट’ है और इसका रासायनिक सूत्र KMnO4 है।
लाल दवा एक तरह का रसायन है जो एक एंटीबायोटिक की तरह काम करती है। जब इसको पानी में घोलते हैं तो हल्के गुलाबी रंग का रंग घोल बनता है, इस कारण इसे लाल दवा कहते हैं। यह घोल घावों को धोने के काम आता है विशेषकर पशुओं के थन, उनके खुर आदि को धोने के काम आता है। पशुओं की बहुत सी बीमारियों में लाल दवा का उपयोग होता है। गाँव-देहात में लाल दवा का प्रयोग आम बात है।
लाल दवा पानी को कीटाणु रहित करने में भी प्रयोग में लाई जाती है। इसलिये ये कुओं में भी डाली जाती है।
Answered by
3
कुए की लाल दवा का सूत्र पोटेशियम परमैंगनेट है।(kmno4)
potassium permanganate का उपयोग सांप के काटने पर भी किया जाता है।
Similar questions