कांग्रेस पार्टी इन मसलों को लेकर 1969 मैं टूट की शिकार हुई?
Answers
डॉ जाकिर हुसैन की मृत्यू के बाद सिंडिकेट ने इस मौके का लाभ लेना चाहा, वे अपनी पसंद के व्यकित को राष्ट्रपति बनाना चाहते थे और इसलिए उन्होने ‘संजीव रेड्डी’ को अपना प्रत्याशी बनाया। इंदिरा गांधी का गुट ‘वी.वी.गिरी’ को राष्ट्रपति बनाना चाहता था। अंत में ‘वी.वी.गिरी’ ही विजयी हुए। अपने आधिकारिक प्रत्याशी की हार से हताश कांग्रेस पार्टी ने इंदिरा गांधी को पार्टी से निकाल दिया और पार्टी दो फाड़ हो गयी।
Answer:
hope this will help you...... please mark me as brainleast....
Explanation:
डॉ जाकिर हुसैन की मृत्यू के बाद सिंडिकेट ने इस मौके का लाभ लेना चाहा, वे अपनी पसंद के व्यकित को राष्ट्रपति बनाना चाहते थे और इसलिए उन्होने ‘संजीव रेड्डी’ को अपना प्रत्याशी बनाया। इंदिरा गांधी का गुट ‘वी.वी.गिरी’ को राष्ट्रपति बनाना चाहता था। अंत में ‘वी.वी.गिरी’ ही विजयी हुए। अपने आधिकारिक प्रत्याशी की हार से हताश कांग्रेस पार्टी ने इंदिरा गांधी को पार्टी से निकाल दिया और पार्टी दो फाड़ हो गयी।