Hindi, asked by ezazali0786, 5 months ago

'कुहासा' शब्द है
स्त्रीलिंग
(A) पुंल्लिग
(B)
(C)
उभयलिंग
इनमें से कोई नहीं
(D)​

Answers

Answered by nandanipaul123
0

Answer:

options \: (d)

Answered by bhatiamona
0

कुहासा' शब्द है

(A) पुंल्लिग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D)​ इनमें से कोई नहीं

सही जवाब :

(A) पुंल्लिग

कुहासा 'पुल्लिंग' शब्द है।

कुहासा : पुल्लिंग

कुहासा सुबह के समय वातावरम में छायी धुंध को कहते हैं. जिसे कोहरा भी कहते हैं।

जैसे..

चारों तरफ घना कुहासा छाया हुआ है।

व्याख्या :

हिंदी भाषा में लिंग के दो रूप होते हैं।

  • स्त्रीलिंग
  • पुल्लिंग

स्त्रीलिंग स्त्री जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

पुल्लिंग पुरुष जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

कुछ और लिंग पहचान के उदाहरण...

बच्चे : पुल्लिंग

कार्यवाही : स्त्रीलिंग

चाय : स्त्रीलिंग

माँ : स्त्रीलिंग

अपराध : पुल्लिंग

सफाई : स्त्रीलिंग

खाना : पुल्लिंग

सजा : स्त्रीलिंग

जवाब : पुल्लिंग

आदर : पुल्लिंग

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/39363150

विदुषी का लिंग बदलकर लिखिए​।

https://brainly.in/question/31757495

वर्दी पुलिंग स्त्रीलिंग​ ?

Similar questions