English, asked by deepakprajapati32, 3 months ago

क. हवाई जहाज उडान कैसे भरता है?​

Answers

Answered by deepakhati
0

जब भी आप किसी हवाई जहाज को उड़ान भरते हुए या धरती पर उतरते हुए देखते हैं तो सबसे पहली चीज जिसे आप महसूस करते हैं वो है engines का शोर. इन्हें Jet engines कहा जाता है, ये मेटल की लंबी tubes होती हैं जिसमे भारी मात्रा में fuel लगातार burn करता है, इनका शोर बहुत अधिक होता है.

अगर आप सोचते हैं कि अकेले ये engines ही जहाज को उड़ाते हैं तो आप गलत भी हो सकते हैं. चीजें बिना engines के भी बड़ी आसानी से आसमान में उड़ सकती हैं. उदाहरण के लिए कागज से बनी जहाज और बिना engines के glider.

Similar questions