Hindi, asked by krish1425, 10 months ago

कोई एक कविता लिखिए जिसमें आपके सपनों का वर्णन हो​

Answers

Answered by jagdishkkotian
11

Answer:

here is it

Explanation:

होंगे कब सपने मेरे पूरे ,

मन की ये आवाज़ है.

कब मिलेगा वो सब मुझको ,

जिसका न आगाज़ है..

सपनों ने मेरी नींदे लूट लीं ,

चैन भी मेरा छीन लिया

.

इन सपनों ने सपने में भी ,

चैन से न जीने दिया..

.

कब मिलेगा वो सब मुझको ,

जिसका न आगाज़ है…….

सुनकर मेरे सपनों को बस ,

दुनिया सारी हँसती है

क्यों करती है ये सब दुनियाँ ,

इसका कोई न राज़ है.

कब मिलेगा वो सब मुझको ,

जिसका न आगाज़ है…

मिलेंगें मुझको मेरे सपने ,

मेरे, दिल की ये आवाज़ है.

कब मिलेगा वो सब मुझको ,

जिसका न आगाज़ है…….

होंगे कब सपने मेरे पूरे ,

मन की ये आवाज़ है.

कब मिलेगा वो सब मुझको ,

जिसका न आगाज़ है…….

Answered by soham3319
6

Answer:

plz follow me I will help you ફંઢઃપબધଫଂଫଂଡबःपःझ

Similar questions