Hindi, asked by mrsriaz6222, 1 month ago

कोई एक राजा की अच्छा कहानी लिखिए सुंदर राजमहल के चित्र k साथ​

Answers

Answered by geetakumari85440
0

Answer:

बुद्धिमान राजा की कहानी, raja rani story, raja ki kahani, एक नगर में एक राजा (raja ki kahani) राज्य करता था राजा बहुत ही बुद्धिमान और होशियार था वह किसी भी बात को बिना सोचे समझे नहीं कहता था और किसी को भी सजा देने से पहले उसकी सारी बात सुनता था तभी उसको सजा देता था. दूसरे देश की राजकुमारी उसकी बुद्धिमानी पर हमेशा शक करती थी और उसकी नये नये तरीके से परीक्षा लेती रहती थी लेकिन “राजा” हर परीक्षा में पास होता था और अपने दरबारियों को यह साबित कर देता था कि वह एक योग्य “राजा” है.एक दिन राजकुमारी “राजा” की बुद्धिमानी की परीक्षा लेने के लिए आई उसने तो अपने दोनों हाथों में फूल फूलों की माला ली एक फूल की माला असली थी और दूसरी कागज के फूलों की थी पर दोनों देखने में एक असली लगती थी उन्हें कोई भी देख कर यह नहीं बता सकता था. (सबसे अच्छी चार मोरल कहानी) कि यह नकली फूलों की माला है और यह असली राजकुमारी “राजा” के पास आई और बोली बताओ “राजा” इसमें से असली फूलों की माला कौन सी है “राजा” के दरबार में बैठे सारे दरबारी देखकर हैरान थे उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कौन सी फूलों की माला असली है

Similar questions