Math, asked by bs3136806, 6 months ago

कोई इंजीनियर,कोई वैज्ञानिक,कोई गणितिज्ञ,कोई आई ए एस बनना चाहता है पर गणित जूनिअर लेवल की भी नहीं आती| पाई का मान 22/7 बताते है पर कभी कक्षा 8 गणित किताब देखी भी है| चाहे कुछ हो या न हो अभिमान बहुत जरूरी ऐसे ही लोग देश को बर्बादी के शिखर तक ले जाते हैं | मुझे लगता है लोगों को देखने का भी समय नहीं | किसी ने सही कहा है रात गंवाई सोय कर दिन गवाओ खाय वो लोग इसका जबाब दे जो बहुत स्मार्ट समझता है अपने आप को सुपर कम्प्यूटर तक इसका जबाब न दे सका तुम दोगे क्या सिर्फ अभिमान करना जानते हैं​

Answers

Answered by archnadk89
0

Step-by-step explanation:

एजुकेशन

वो अफसर जिसके साइंटिस्ट से IAS बनने की कहानी है बेहद दिलचस्प

वो अफसर जिसके साइंटिस्ट से IAS बनने की कहानी है बेहद दिलचस्प

1/8

आइए आपका परिचय कराते हैं 2012 बैच के एक ऐसे आईएएस अफसर से जो कभी डीआरडीओ में साइंटिस्ट थे. आज वो उड़ीसा में तैनात हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो सुंदरगढ़ के एक स्कूल के औचक निरीक्षण में नंगे पैर स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए चप्पल लेकर पहुंचे थे. उनकी तैयारी से लेकर उनके पूरे सफर को यहां जानें.

वो अफसर जिसके साइंटिस्ट से IAS बनने की कहानी है बेहद दिलचस्प

2/8

ये अफसर हैं सुरेंद्र कुमार मीना जो वीडियो में बच्चों को अपने घुटनों पर बैठकर चप्पल पहनने में मदद करने लगे थे. इस वीडियो ने उन्हें बहुत लोगों के दिलों के करीब पहुंचा दिया. तो आइए जानते हैं उनके पूरे सफर के बारे में कि किस तरह 36 साल के राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले इस अफसर के बारे में जो अभी सुंदरगढ़ के डिस्ट्रिक कलेक्टर हैं.

वो अफसर जिसके साइंटिस्ट से IAS बनने की कहानी है बेहद दिलचस्प

Similar questions