Hindi, asked by vaibhavraut053, 10 months ago

कोई काम छोटा या बडा नही होता इस पर एक प्रसंग लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
4

कोई काम छोटा या बडा नही होता इस पर एक प्रसंग

कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता। इंसान को हमेशा हर काम करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस दुनिया में इस संसार में जो भी व्यक्ति आता है, वह खाली हाथ ही आता है। वह तथाकथित छोटा-बड़ा यहाँ पर आकर ही होता है। वह यहां आकर ही काम सीखता है। इसलिए कैसा भी काम हो वो छोटा बड़ा नहीं होता। जो लोग इस बात में कोई भेद नहीं करते। वे जिंदगी में बेहद सफल रहते हैं, क्योंकि वे हर काम करने के प्रति लचीले रहते हैं और हालात परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं। इस संबंध में एक प्रसंग प्रस्तुत है।

एक बहुत बड़ी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर। एक बार उनके एक अधिकारी दोस्त ने उनको अपने यहाँ खाने पर बुलाया। वह मैनेजिंग डायरेक्टर अपने दोस्त के यहां खाने पर गए उनके दोस्त ने उनकी स्वागत सत्कार किया। जब खाना लग गया तो मैनेजिंग डायरेक्टर स्वयं खाना परोसने लगे, तो दोस्त बोला आप क्यों तकलीफ करते हैं, नौकर हैं ना। तो मैनेजिंग डायरेक्टर बोले अपना स्वयं करना चाहिये।

जब खाना खत्म हो गया तो वो अपनी झूठी प्लेट खुद उठाकरकिचन में ले जाने लगे तो दोस्त बोला, अरे रहने दीजिये। आप इतनी बड़ी कंपनी के डायरेक्टर होकर इतना छोटा काम न करें। तो मैनेजिंग डायरेक्टर बोले, कोई भी काम छोटा बड़ा नही होता। इसलिये किसी काम को करने में संकोच नही करना चाहिये। मैं तो अपने ऑफिस में भी अपने अधिकतक कार्य स्वयं करता हूँ। मैं ये नही सोचता कि मैं इतनी बड़ी कंपनी का डायरेक्टर हूँ तो मैं ये काम क्यों करूं। यह कहकर किचन में बर्तन रखने चले गए। उनकी सादगी और विनम्रता देखकर दंग रह गया उनका दोस्त दंग रह गया।

Similar questions
Math, 5 months ago