Hindi, asked by sohanchouhan0143, 2 months ago

कुई का मुंह छोटा क्यों रखा जाता है​

Answers

Answered by shishupalmahto
1

Answer:

रेत में जमी नमी से पानी की बूँदें बहुत धीरे-धीरे रिसती है| दिनभर में एक कुंई मुश्किल से इतना ही पानी जमा कर सकती है कि उससे दो तीन घड़े ही भरें| कुंई के तल पर पानी की मात्रा इतनी कम होती है कि यदि कुंई का व्यास बड़ा हो, तो कम मात्रा का पानी ज्यादा फ़ैल जाएगा और तब उसे ऊपर निकाला नहीं जा सकेगा| छोटे व्यास की कुंई में धीरे-धीरे रिसकर आ रहा पानी दो-चार हाथ ऊपर तक आ जाता है| इस पानी को बाहर निकालना सरल हो जाता है और इस पानी को निकालने के लिए छोटी बाल्टी या चड़सका उपयोग किया जाता है|

Explanation:

gg

Similar questions