कुईं का सम्बन्ध किस कला से है?
हरियाणा
O O
राजस्थान
O O
पंजाब
Answers
सही जवाब है...
➲ राजस्थान
✎... कुईं का संबंध राजस्थान से है। यह कुएं का छोटा रूप है।
कुईं का व्यास कुएं के व्यास से कम होता है, लेकिन गहराई कुएं के समान ही होती है। कुईं का व्यास छोटा इसलिये रखा जाता है, ताकि कम मात्रा का पानी ज्यादा फैल नहीं और ऊपर आसानी से निकल जाए। राजस्थान में कुईं का प्रचलन बहुत अधिक रहा है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
पालर पानी पातालपानी तथा रेजाणीपानी के बारे में आप क्या जानते है?
https://brainly.in/question/34397596
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer: कुईं का सम्बन्ध राजस्थान की कला से है | मरुभूमि में कुंई के निर्माण का कार्य चेलवांजी यानी चेजार करते हैं। वस्तुत:कुंई यानि बहुत छोटा -सा कुआँ | चेलवांजी या चेजार कुएँ / कुंई की खुदाई व चिनाई करने वाले प्रशिक्षित या दक्षतम लोग होते हैं। कुंई, कुएँ से छोटी होती है, परंतु इसकी गहराई कम नहीं होती।
राजस्थान के रेतीले इलाके में पीने के पानी की बड़ी भारी समस्या है। वहाँ जमीन के नीचे खड़िया की कठोर परत को ढूंढकर उसके ऊपर गहरी खुदाई की जाती है और विशेष प्रकार से चिनाई की जाती है। इस चिनाई के बाद खडिया की पट्टी पर रेत के कणों में रिस-रिसकर जल एकत्र हो जाता है। इस पेय जल आपूर्ति के साधन को कुंई कहते हैं।