Hindi, asked by chaitanya387336, 3 months ago

कोई पल न शुभ होता है, और ना ही अशुभ ।अशुभ तो मनुष्य का संशय होता है ।जिन्हें अपने पर विश्वास नहीं होता वे संशय से घिरे रहते हैं , उन्हें भविष्य की चिंता सताती रहती है। पर जो पूरे आत्मविश्वास से वर्तमान में परिश्रम करते हैं , वे निश्चिंत रहते हैं ।वे जानते हैं कि जिस मकान की नींव मजबूत रखी जाती है, वह आंधी तूफानों में टूट नहीं सकता । परिश्रम ही नीव का पत्थर है जिस पर हमारी सफलता का महल खड़ा होता है ।आलसी लोग अपनी असफलता का दोष भाग्य पर डाल देते हैं । इसके विपरीत परिश्रमी लोग अपने पुरुषार्थ से दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदल देते हैं ।
इसका शीर्षक बताए​

Answers

Answered by anushukla857
1

Explanation:

परिश्रम ही आपका भाग्य है

Similar questions