कोई सी भी तीन कविताएं लिखिए
Answers
Answered by
1
"समय"
मैं तो केवल एक तथ्य हूं
सदियों से बदनाम हुआ हूं ,
किसी एक के नही सभी के
हाथों से मै छला गया हूं ।
भला ,बुरा ,बीता और गुजरा
दगाबाज धोखा देता हूं ,
कभी किसी का नहीं हुआ
हरदम ये सुनता रहता हूं ।
बिना किसी उपनाम के मेरी
अपनी कोई पहचान नहीं है ,
रोया और हंसा इकले ही
तुमको ये भी ज्ञात नहीं है ।
सदियों इतिहासो में दबकर
तेरे हाथो पलटा जाता हूं ,
भला बुरा सुनता रहता हूं
पर फ़िर से वापस आता हूं ।
मै तो सिर्फ 'समय ' हूं तेरा
कभी नहीं बीता करता हूं
मेरी तो पहचान तुम्हीं हो
मैं तुमसे कब जीता करता हूं ……!!
Answered by
1
I HAVE GIVEN ALL THE 3 POEMS
SLIDE TO GET 3 POEM AFTER THE TWO POEMS ABOVE
HOPE THIS HELPS U
MARK MY ANSWER AS BRAINLIEST PLZ
Attachments:
Similar questions