Math, asked by Jeet8552, 1 year ago

कोई तंबू एक बेलन के आकार का है जिस पर एक शंकु आध्यारोपित है | यदि बेलनाकार भाग की ऊँचाई और क्रमशः 2.1 m और 4 m है तथा शंकु की तिर्यक ऊँचाई 2.8 m है तो इस तंबू को बनाने में प्रयुक्त कैनवस (canvas) का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए | साथ ही, 500 रू प्रति m2 की दर से इसमें प्रयुक्त कैनवस की लागत ज्ञात कीजिए | (ध्यान दीजिए कि तंबू के आधार को कैनवस से नहीं ढका जाता है |)

Answers

Answered by nikitasingh79
6

Answer:

तंबू को बनाने में प्रयुक्त कैनवस की लागत ₹ 22000 है।

Step-by-step explanation:

दिया है : बेलनाकार भाग की ऊंचाई, H = 2.1 m

बेलनाकार भाग का व्यास =  शंकु का व्यास = 4m

अतः बेलनाकार भाग की त्रिज्या = शंकु की त्रिज्या = R= 2m

शंकु की तिर्यक ऊँचाई , l = 2.8m

तंबू को बनाने में प्रयुक्त कैनवास का क्षेत्रफल ,S = बेलनाकार भाग का क्षेत्रफल + शंक्वाकार भाग का क्षेत्रफल

S = 2πrh + πrl

S = πr( 2h + l)

S = 22/7 × 2 (2 × 2.1 + 2.8)

S = 44/7 × (4.2 + 2.8)

S = 44/7 × 7

S = 44 m²

तंबू को बनाने में प्रयुक्त कैनवास का क्षेत्रफल = 44 m²

1 m² कैनवस की लागत = ₹ 500

44 m² कैनवस की लागत = ₹ 500 × 44 = ₹ 22000

अतः , तंबू को बनाने में प्रयुक्त कैनवस की लागत ₹ 22000 है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

एक घनाकार ब्लाक के एक फलक को अन्दर की ओर से काट कर एक अर्धगोलाकार गड्ढा इस प्रकार बनाया गया है की अर्धगोले का व्यास घन के एक किनारे के बराबर है | शेष बचे ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए |

https://brainly.in/question/12660916

ऊँचाई 2.4 cm और व्यास 1.4 cm वाले एक ठोस बेलन में से ऊँचाई और इसी व्यास वाला एक शंक्वाकार खोल (cavity) काट लिया जाता है |शेष बचे ठोस का निकटतम वर्ग सेंटीमीटर तक पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए |

https://brainly.in/question/12660911

Similar questions