ऊँचाई 2.4 cm और व्यास 1.4 cm वाले एक ठोस बेलन में से ऊँचाई और इसी व्यास वाला एक शंक्वाकार खोल (cavity) काट लिया जाता है |शेष बचे ठोस का निकटतम वर्ग सेंटीमीटर तक पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए |
Answers
Answer:
शेष बचे ठोस का निकटतम वर्ग सेंटीमीटर तक पृष्ठीय क्षेत्रफल 18 cm² है ।
Step-by-step explanation:
दिया है :
बेलन की ऊँचाई , H = शंक्वाकार खोल की ऊँचाई = 2.4 cm
बेलन का व्यास = शंक्वाकार खोल का व्यास = 1.4cm
बेलन की त्रिज्या = शंक्वाकार खोल की त्रिज्या = R = 1.4/2 = 0.7cm
शंक्वाकार खोल की तिर्यक ऊंचाई , l = √(h² + r²)
l = √(2.4² + 0.7²)
l = √5.76 + 0.49
l = √6.25
l = 2.5 cm
शेष बचे ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल ,S = बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल + शंक्वाकार भाग का पृष्ठीय क्षेत्रफल + बेलन के आधार का क्षेत्रफल
S = 2πrh + πrl + πr²
S = πr(2h + l + r)
S = 22/7 × 0.7 (2 × 2.4 + 2.5 + 0.7)
S = 2.2 × (4.8 + 2.5 + 0.7)
S = 2.2 × 8
S = 17.6 cm² ~ 18 cm²
अतः , शेष बचे ठोस का निकटतम वर्ग सेंटीमीटर तक पृष्ठीय क्षेत्रफल 18 cm² है ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक घनाकार ब्लाक के एक फलक को अन्दर की ओर से काट कर एक अर्धगोलाकार गड्ढा इस प्रकार बनाया गया है की अर्धगोले का व्यास घन के एक किनारे के बराबर है | शेष बचे ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए |
https://brainly.in/question/12660916
कोई तंबू एक बेलन के आकार का है जिस पर एक शंकु आध्यारोपित है | यदि बेलनाकार भाग की ऊँचाई और क्रमशः 2.1 m और 4 m है तथा शंकु की तिर्यक ऊँचाई 2.8 m है तो इस तंबू को बनाने में प्रयुक्त कैनवस (canvas) का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए | साथ ही, 500 रू प्रति m2 की दर से इसमें प्रयुक्त कैनवस की लागत ज्ञात कीजिए | (ध्यान दीजिए कि तंबू के आधार को कैनवस से नहीं ढका जाता है |)
https://brainly.in/question/12660910
The area of remaining solid=18 square cm
Step-by-step explanation:
Height of cylinder,h=2.4 cm
Diameter of cylinder=d=1.4 cm
Height of cone=h=2.4 cm
Radius of cylinder=Radius of cone=
Area of cylinder=
Where
Area of cylinder=
Slant height of cone=
Area of cone=
Where l=Slant height of cone
Area of cone=
Area of circular base=
Area of circular base=
Area of remaining solid=Area of cylinder+area of cone+area of circular base
Area of remaining solid=
Hence, the area of remaining solid=18 square cm
#Learns more:
https://brainly.in/question/6850439