कोई उत्तल लेंस किसी सुई का वास्तविक तथा उलटा प्रतिबिंब उस लेंस से 50 cm दूर बनाता है। यह सुई, उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखी है, यदि इसका प्रतिबिंब उसी साइज का बन रहा है जिस साइज़ का बिंब है। लेंस की क्षमता भी ज्ञात कीजिए।
Answers
Answered by
35
दिया गया है :
प्रतिबिंब वस्तु के आकार का बन रहा है अतः u = v
चूंकि दिया गया है : v = 50 cm
अतः u = v = 50 cm
चूंकि उत्तल लेंस में प्रतिबिंब वस्तु के आकार का तभी बनता है जब वस्तु वक्रता केंद्र C पर रखी होती है,
अतः वक्रता त्रिज्या R = 50 cm.
फोकस f = R/2
चूंकि, हम जानते हैं : 1 m = 100 cm
=> 25 cm = 0.25m
फोकस f = 0.25m
अब लेंस की क्षमता p = 1/f
अतः लैंस की क्षमता p = 4D होगी।
Answered by
1
दिया है , v = 50 cm [ वास्तविक प्रतिबिम्ब के लिए v धनात्मक है ]
क्योंकि वास्तविक प्रतिबिंब का आकार ( I )बिंब ( O) के समान है ,
अतः
m = I /O = v/u =-1
बिबं की दूरी , u = -v = -50cm
अतः सुई लेंस के सामने उससे 50 सेंटीमीटर की दूरी पर स्थित है ।
लेंस सूत्र
1/f = 1/v-1/u
= 1/+50-1/-50 = +2/50 = +1/25
1/f = 1/25 अथवा f =25 cm = 0•25 m
लेंस की क्षमता P =1/f =1/+0•25 = +4 डायोप्टर
Similar questions