कांजी हाउस में कैद पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती होगी
Answers
Answer:
अपनी यात्रा के दौरान लेखक को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उसका घोड़ा बहुत ही धीरे-धीरे चल रहा था जिसके कारण अपने दोस्तों से पिछड़ गया। उसे भारी भरकम सामान उठाकर पहाड़ी इलाकों पर चलना पड़ा। अपने दोस्तों से बिछड़ने पर देना बड़ी मुश्किल से उसने रास्ता पार किया।
कांजी हाउस में कैद पशुओं की हाजिरी इसलिए ली जाती होगी क्योंकि कोई पशु वहां से भाग ना जाए या चोरी ना हो जाए। इसलिए रोज उनकी हाजिरी ली जाती थी
मोती का चरित्र हीरा के मुकाबले इसलिए अधिक वास्तविक है क्योंकि मोती एक सीधा-साधा पशु है। लेकिन हीरा बहुत ही चलाक पशु है उसने अपनी चतुराई से दोनों भाग गए थे खेत में से इस कथन पर कैसे कहा जा सकता है कि मोती का चरित्र हीरा के मुकाबले अधिक वास्तविक है।
please mark as Brainlist plzzzz
Answer:
कांजीहौस में कैद पशुओं की हाज़िरी इसलिए ली जाती होगी ताकि कैद पशुओं की संख्या का पता चल सके और पता लगाया जा सके की उनमें से कोई भाग या मर तो नहीं गया है।