काजिश (बच्चों की गवर्नेस जूलिया वासिन्देवना आती है।) जूलिया (दबे स्वर में) आपने मुझे बुलाया था मालिक ? गृहस्वामी : हाँ हाँ.... बैठ जाओ जूलिया..., खड़ी मत रही। जूलिया (बैठती हुई) शुक्रिया। गृहस्वामी : जूलिया, मैं तुम्हारी तनख्वाह का हिसाब करना चाहता हूँ। मेरे ख्याल से तुम्हें पैसों की जरूरत होगी । और जितना मैं तुम्हें जान सका हूँ, मुझे लगता है कि तुम अपने आप पैसे भी नहीं माँगोगी। इसलिए मैं खुद । ही तुम्हें पैसे देना चाहता हूँ। हाँ तो तुम्हारी तनख्वाह तीस रुबल महीना तय हुई थी न ? जूलिया (विनीत स्वर में) जी नहीं मालिक, चालीस रुबल। गृहस्वामी ; नहीं भाई, तीस.... ये देखो डायरी, (पन्ने पलटते हुए) मैंने इसमें नोट कर
Attachments:
Answers
Answered by
1
Answer:
ʜᴀᴛᴛᴛ ɢʜᴀɴᴛᴀ ʙᴀᴋᴡᴀs ᴛʙsᴇ ᴄʜᴀʟᴀ ʀᴀᴋʜᴀ ʜᴇ
Similar questions