Hindi, asked by tanwaransh46, 5 months ago

क. जलालगढ़ पहुँचने के बाद बड़ी बहुरिया के सामने हरगोबिन ने क्या
संकल्प किया ? उसके संकल्प में उसके चरित्र की कौन-सी
विशेषता उद्घाटित होती है ?

ख. शेर के मुँह और रोज़गार के दफ्तर के बीच क्या अंतर बताया
गया है ? इस लघुकथा के माध्यम से लेखक ने हमारे समाज
की किस व्यवस्था पर व्यंग्य किया है ?

ग. प्रकृति के कारण विस्थापन और औधोगीकरण के कारण विस्थापन
में क्या अंतर है ?

Answers

Answered by shishir303
0

क. जलालगढ़ पहुँचने के बाद बड़ी बहुरिया के सामने हरगोबिन ने क्या  संकल्प किया? उसके संकल्प में उसके चरित्र की कौन-सी  विशेषता उद्घाटित होती है?

➲   जलालगढ़ पहुंचने के बाद हरगोविंद ने बड़ी बहूरिया के सामने यह संकल्प लिया कि वो अब कभी खाली नहीं बैठेगा, यानि कोई न कोई काम जरूर करेगा। वह बड़ी बहूरिया का हर काम करेगा और बड़ी बहूरिया की देखभाल अपनी माँ के समान करेगा। वो बड़ी बहूरिया को कोई भी तकलीफ नहीं होने देगा और उनके सारे कष्टों को दूर करेगा।

ख. शेर के मुँह और रोज़गार के दफ्तर के बीच क्या अंतर बताया  गया है ? इस लघुकथा के माध्यम से लेखक ने हमारे समाज  की किस व्यवस्था पर व्यंग्य किया है?

➲  शेर के मुँह और रोजगार के दफ्तर में मुख्य अंतर यह है कि शेर के मुँह में गया शिकार कभी भी लौट कर वापस नहीं आता, यानि उसका अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो जाता है, जबकि रोजगार के दफ्तर में ऐसी स्थिति नहीं है। यहाँ पर लोग रोजगार पाने की आशा में जाते हैं और वहां से निराश होकर वापस भी आ जाते हैं, यानी उनका अस्तित्व समाप्त नहीं होता। शेर के मुँह के समान रोजगार का दफ्तर लोगों के अस्तित्व को समाप्त नहीं करता, हाँ उनकी आशा को जरूर समाप्त कर देता है।

ग. प्रकृति के कारण विस्थापन और औधोगीकरण के कारण विस्थापन  में क्या अंतर है?

➲  प्रकृति के कारण विस्थापन और औद्योगिकीकरण के कारण विस्थापन में मुख्य अंतर यह है कि प्रकृति के कारण जो विस्थापन होता है, उसकी क्षतिपूर्ति की जा सकती है। यानी प्राकृतिक आपदा के बाद यदि लोगों को विस्थापित होना पड़ता है तो प्रकृति का प्रकोप प्रकोप समाप्त होने के बाद कुछ समय बाद लोग अपने स्थानों पर वापस आ बसते हैं। क्योंकि वह अपनी जमीन से जुड़े रहते हैं। लेकिन औद्योगिकीकरण के कारण जो विस्थापन होता है, वह स्थाई विस्थापन होता है। वह जबरदस्ती थोपा गया विस्थापन है जिसमें मनुष्य अपनी सारी धरोहर खो देता है और उसकी वो धरोहर और वापस नहीं मिल पाती। उसे अपने मूल स्थान को छोड़कर किसी नए स्थान पर हमेशा के लिए बसना पड़ता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

बड़ी बहू रिया का संवाद हरि गोविंद क्यों नहीं सुन सका

https://brainly.in/question/31754703

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions