Hindi, asked by azimmuhammed918, 1 month ago

कोका भक्त होनेवाला। इसके लिए एक पोस्टर वार करें।​

Answers

Answered by ITZURADITYAKING
0

Answer:

भारत में प्लास्टिक पर पाबंदी की मांग ज़ोर-शोर से उठती रही है. भारत ही क्यों, दुनिया के कई देशों में इस पर पाबंदी लगी है.

वैसे इस पाबंदी पर भी शर्तें लागू हैं. मगर, आज प्लास्टिक को दुनिया में इंसानियत ही नहीं हर तरह के जीव के लिए दुश्मन के तौर पर देखा जाता है.

प्लास्टिक के कचरे से पूरी दुनिया परेशान है. समंदर हो या नदियां. पहाड़ हों, दूर स्थित द्वीप हों या मैदान, हर जगह प्लास्टिक के कचरे से प्रदूषण और पर्यावरण को भारी नुक़सान हो रहा है.

क्लेयर वालुडा, ब्रिटेन के अंटार्कटिक सर्वे के लिए काम करती हैं. वो साउथ जॉर्जिया के तट पर टहलते हुए, चट्टानों के बीच एक प्लास्टिक की बोतल फंसी देखती हैं, तो उसे निकालती हैं.

ये प्लास्टिक के उन सैकड़ों टुकड़ों में से एक है, जो क्लेयर को अक्सर इस सुदूर द्वीप के किनारे पड़े मिल जाते हैं.

Answered by llCrownPrincell
1

Explanation:

अनुनासिकता शब्द के प्रारंभ, मध्य, अंत कहीं भी आ सकती है । जैसे- हँसी, लहँगा, कुआँ आदि। हंस- एक पक्षी (अनुस्वार का प्रयोग) • ध्यान रखें उच्चारण के आधार पर अनुनासिक स्वर है, जबकि अनुस्वार व्यंजन है। अनुनासिक के प्रयोग वाले कुछ उदाहरण- आँगन, हँसना ,अँधेरा, साँप, चूँघट, धुआँ, कुँवारा ,काँटा, गँवार, कारवाँ ,गाँव आदि ।

Similar questions