Hindi, asked by hareshjobanputra44, 9 months ago

काकी कवीता के प्रश्न है
अकस्मात् शुभ कार्य में विघ्न की तरह उग्र रूप धारण किए
विश्वेश्वर वहाँ आ घुसे।
(i) "शुभ कार्य" और "विघ्न" शब्दों का प्रयोग किस-किस संदर्भ में किया गया है ?
(ii) श्यामू पतंग पर किससे, क्या लिखवाता है और क्यों ?
(ii) भोला का परिचय देते हुए बताइए कि वह श्यामू की मदद किस प्रकार करता है ?
(iv) विश्वेश्वर हतबुद्धि होकर क्यों खड़े रह गए ? घटना का विवरण देते हुए
लिखिए।


plz answer it asap plz​

Answers

Answered by VIBHA1212
3

(i)Shubh karaya ka prayog acche sandarbh m kiya gya h,vighn ka prayog kisi bure sandarbh m kiya gya h .

I hope it's help you

And please send whole question not half.

Answered by jainmoulshree
2

Answer:

(i) "शुभ कार्य" का प्रयोग उस संदर्भ में किया गया है जब श्यामू अपनी माँ को ईश्वर  के यहाँ से नीचे लाने के लिए पतंग और दो मज़बूत रस्सियाँ मँगवाता है और उस पर  काकी लिखवाता है। श्यामू अत्यंत प्रसन्न मन से अपने साथी भोला के साथ पतंग में रस्सी बाँध रहा था। "विघ्न" का प्रयोग उस संदर्भ में किया गया है जब श्यामू चोरी किए गए पैसे से पतंग खरीदता है।जैसे ही वह शुभ कार्य संपन्न करने जाता है वैसे ही उसके पिता विश्वेश्वर विघ्न के रूप में वहाँ उपस्थित हो जाते हैं।

(ii) श्यामू जवाहर भैया से एक कागज़ पर काकी लिखवाता है, जिसे वह पतंग पर चिपकाता है, ताकि वह पतंग सीधे उसकी माँ के पास चली जाए और उसकी माँ उस पर अपना नाम देखकर पतंग की सहायता से आसानी से राम के यहाँ से नीचे उतर आए।

iii) भोला सुखिया दासी का लड़का था और श्यामू का हमउम्र था। वह श्यामू से अधिक चतुर और समझदार था, इसलिए वह उसे सलाह देता है कि श्यामू मोटी रस्सी मँगवा ले। पतली रस्सी से काकी नीचे नहीं उतर पाएगी और रस्सी के टूटने का भय भी बना रहेगा। भोला बहुत डरपोक भी था, इसलिए विश्वेश्वर के एक ही डाँट से वह सारा रहस्य उजागर कर देता है।

(iv) विश्वेश्वर को जब इस बात का पता चलता है कि उसके कोट  की जेब से एक रुपए की चोरी हुई है तब वह भोला और श्यामू के पास आते हैं। भोला को डाँटने से उन्हें श्यामू की सच्चाई का पता चलता है कि उसने ही रुपए की चोरी की है। वे श्यामू को धमकाने और मारने के बाद पतंग फाड़ देते हैं। लेकिन जब उन्हें भोला द्‌वारा यह पता चलता है कि श्यामू इस पतंग के द्‌वारा काकी को राम के यहाँ से नीचे लाना चाहता है, विश्वेश्वर हतबुद्‌धि होकर वहीं खड़े रह जाते हैं।

_____________________________________________________

Hope this helps :)

Please marks as brainliest if it does!

Thanks :D

_____________________________________________________

Similar questions