Hindi, asked by parth3471, 11 months ago

(क) काल की परिभाषा और उसके भेदों के नाम लिखिए।​

Answers

Answered by ChhaviDahiya
11

Answer:

क्रिया के जिस रूप से कार्य करने या होने के समय का ज्ञान होता है उसे 'काल' कहते है।

दूसरे शब्दों में- क्रिया के उस रूपान्तर को काल कहते है, जिससे उसके कार्य-व्यापर का समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो।

जैसे-

(1)बच्चे खेल रहे हैं। मैडम पढ़ा रही हैं।

(2)बच्चे खेल रहे थे। मैडम पढ़ा रही थी।

(3)बच्चे खेलेंगे। मैडम पढ़ायेंगी।

Explanation:

काल के तीन भेद होते है-

(1)वर्तमान काल (present Tense) - जो समय चल रहा है।

(2)भूतकाल(Past Tense) - जो समय बीत चुका है।

(3)भविष्यत काल (Future Tense)- जो समय आने वाला है।

Similar questions