Hindi, asked by dharmendra1254, 6 months ago

(क) किसान की बहू को 'लछमी थी, यद्यपि पति घातिन' क्यों कहा गया है ?
(​

Answers

Answered by shishir303
0

(क) किसान की बहू को 'लछमी थी, यद्यपि पति घातिन' क्यों कहा गया है?

► किसान की बहू का नाम लछमी था, लेकिन उसे पति घातिन इसलिए कहा गया है, क्योंकि सब लोग उसके पति की मृत्यु का दोषी उसे ही मानने लगे थे। यानी किसान के बेटे का जब विवाह हुआ, उसके बाद ही के किसान के बेटे को जमींदार के आदमियों ने मार डाला था। इस कारण सब बहू को अपशकुनी मानकर पति घातिन कहने लगे। हमारे समाज में किसी जवान स्त्री के पति मृत्यु होने पर स्त्री को दोष दिया जाता है, चाहे व्यक्ति की मृत्यु किसी अन्य वजह से क्यों न हुई हो। यहाँ तक कि उसे अपशकुनी तक मान लिया जाता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions