Hindi, asked by Umar6893, 10 months ago

(क) कविता में फ़र्श पर कौन-कौन और क्या-क्या करते हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
8

कविता (फ़र्श पर) में फ़र्श पर लोग क्या-क्या करते हैं वो निम्न प्रकार से है :  

  • फ़र्श पर सुरज अपनी घुन घुनी धूप बिखेरता हैं।
  • फ़र्श पर चिड़िया अपने घोंसले बनाने के लिए लड़कियों के तिनके बिखेर देती हैं।  
  • फ़र्श पर हवा धूल के कण बिखेर देती है।
  • फ़र्श पर मुन्ना अपनी  दूध की कटोरी उलट देता है।
  • फ़र्श पर मम्मी दाल चावल के दाने बिखेर देती हैं।
  • फ़र्श पर पापा अपने जूते बिखेर देते हैं।

कुछ अतिरिक्त जानकारी :  

** यह प्रश्न कक्षा आठ दूर्वा नामक पुस्तक के 'फ़र्श पर' पाठ से लिया गया है। यह पाठ एक कविता है। ‌ इस भेंट वार्ता के रचयिता निर्मला गर्ग है ‌।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

(ख) मम्मी और महरी के काम में तुम्हें जो कुछ समानता और असमानता नजर आती है, उसे अपने ढंग से बताओ।

brainly.in/question/17211953

(ख) फ़र्श पर सभी के द्वारा कुछ न कुछ काम करने की बात कविता में हुई है, मगर महरी के काम को हीकविता लिखना क्यों कहा गया है?

https://brainly.in/question/17211946

Answered by krishma525
1

Answer:

answer is in the attachment

hope it helps you

Attachments:
Similar questions