कुल आगम से क्या तात्पर्य है
Answers
Explanation:
किसी एक फर्म के द्वारा किसी निश्चित अवधि में समस्त उत्पादन जो कुल उत्पादन किया गया है उसको बेचने पर जो कुल धनराशि हमें प्राप्त होती है उसे एक उलागम कहा जाता है
Answer:कुल आगम
Explanation:
आगम से आशय किसी फर्म या उत्पादक द्वारा एक वस्तु की निश्चित मात्रा की बिक्री से प्राप्त होने वाली धनराशि से होता है। एक फर्म का उद्देश्य अपने लाभ को अधिकतम करना होता है। लाभ क्योंकि उत्पादन लागत तथा बिक्री की राशि के अन्तर के बराबर होता है, इसलिए फर्म अपनी लागत को न्यूनतम तथा बिक्री की राशि या आगम को अधिकतम करने का प्रयास करती है। लागत दी होने पर लाभ की मात्रा आगम पर निर्भर करेगी, अतः आगम जितना अधिक होगा लाभ भी उतना ही अधिक होगा।
कुल आगम वह आगम है जो वस्तुओं के विक्रय से किसी फर्म को प्राप्त होती है । प्रति इकाई वस्तु के मूल्य में कुल बेची गई इकाइयों का गुणा कर दे तो प्राप्त राशि आगम कही जाएगी कुल आगम- वस्तु की बेची गई कुल मात्रा X वस्तु की कीमत।
जैसे- 5 रु. प्रति इकाई के मूल्य पर विक्रेता पेन की 5000 इकाइयां बेचता है और उसे कुल धनराशि 5 X 5000 = 25000 रु. मिलती है । यह कुल धनराशि कुल आय है।