History, asked by kamarkushwaha12, 1 month ago

कालीबंगा पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये। ।​

Answers

Answered by kumarishweta9872
6

GOOD MORNING

कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले का एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल है। यहाँ सिंधु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण अवशेष मिले हैं। कालीबंगा एक छोटा नगर था। ... प्राचीन द्रषद्वती और सरस्वती नदी घाटी वर्तमान में घग्गर नदी का क्षेत्र में सैन्धव सभ्यता से भी प्राचीन कालीबंगा की सभ्यता पल्लवित और पुष्पित हुई।

यहाँ से प्राक हङप्पा के अवशेष प्राप्त हुए हैं जैसे- 3 : 2 : 1 अनुपात की ईंटें प्राप्त हुई हैं। लाल अथवा गुलाबी रंग के मृदभांड, पेंदीदार तथा संकरे मुँह के घङे, साधारण तश्तरियाँ, कुछ बर्तनों पर काले रंग में ज्यामितीय अभिप्राय चित्रित हैं । यहां के भवनों में कच्ची ईंटों का प्रयोग किया गया है । ताँबे से बनी चूङियां , शंख,कार्नीलियन तथा तांबे के मनके , पक्की मिट्टी की चूङियां, मिट्टी की खिलौना गाङियों के पहिय, पाषाण उपकरण आदि मिले हैं। इस स्तर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता एक जुते हुए खेत की प्राप्ति है। इसमें आङी तिरछी जुताई की गई है। लकङी को कुरेदकर नाली बनाने का साक्ष्य केवल कालीबंगा से ही मिला है। यहां से बेलनाकार तंदूर मिला है। कालीबंगा के प्राक हङप्पाई स्थल की खुदाई से 5 निर्माण स्तरों का पता चलता है।

HOPE IT'S HELP YOU

Answered by divyanjali714
0

Answer:

कालीबंगा, भारत के उत्तर-पश्चिम स्थित राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का एक प्रागैतिहासिक स्थल है। घग्घर नदी के तट पर स्थित इस प्राचीन स्थल की खुदाई 1960-69 के बीच पुरातत्वविद बी.के. थापड़ और बी.बी लाल द्वारा कराई गई , जबकि इस स्थल की खोज 1952 में अमलानंद घोष ने की थी कहा जाता है, यहां हड़प्पाकालीन संस्कृति से जुड़े कई प्राचीन अवशेष मिले हैं। लगभग 34 साल तक चली खुदाई के बाद, 2003 में 'भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण' द्वारा इस स्थल की उत्खनन रिपोर्ट प्रकाशित की गई, जिसमें कहा गया है, कि 'कालीबंगा', उस समय के सबसे समृद्ध नगर हडप्पा की प्रादेशिक राजधानी हुआ करता था।

#SPJ3

Similar questions