Science, asked by Ashokkumarapu2943, 1 year ago

कोलेजन तन्तु व भक्षकाणु किस प्रकार के जन्तु ऊतक में पाये जाते हैं
(अ) पेशी ऊतक
(ब) तन्त्रिकीय ऊतक
(स) एपीथीलियम
(द) संयोजी ऊतक

Answers

Answered by mithran9115
0

Answer:

ॉर्बाग्ापह लॉग में शामिल नहीं होंगे नए मुख्य

पार न जाने कहाँ तक का.

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

(द) संयोजी ऊतक

संयोजी ऊतक शरीर के अन्य ऊतको को आपस में जोड़ने वाले ऊतक को कहते हैं। ऊतक की कोशिकाएं आधारी पदार्थ (Matrix) की उपस्थिति के कारण एक दूसरे से दूर-दूर होती है।

संयोजी ऊतक कई प्रकार के होते हैं जैसे कि कोमल संयोजी ऊतक, उपास्थि संयोजी ऊतक, अस्थि संयोजी ऊतक, रक्त संयोजी ऊतक, वसीय संयोजी ऊतक आदि। रक्त को छोड़कर सभी तरह के संयोजी ऊतको की कोशिकाएं ‘कोलेजन तन्तु’ नामक संरचनात्मक प्रोटीन साबित करती है। यह ‘कोलेजन तन्तु’ ऊतक को प्रत्यास्थता व लचीलापन प्रदान करते हैं। इस ऊतक में भक्षकाणु भी पाए जाते हैं।

Similar questions