Science, asked by Shreyes3881, 1 year ago

प्रश्न 3, कोशिका कला की मोटाई कितनी होती है ?

Answers

Answered by anuragpandey8582
2

Answer:

Membranes are typically 7.5–10 nm in thickness

Answered by shishir303
2

कोशिका कला की मोटाई 75 से 105A तक होती है।

कोशिका कला एक पतली झिल्ली होती है, जो कोशिका की सबसे बाहरी परत को बनाती है। कोशिका कला को Plasma Membrane  भी कहते हैं।

कोशिका कला वसा, प्रोटीन और लवणों द्वारा बनी हुई दो परतों वाली झिल्ली होती है। यह कोशिका द्रव से बनती है। सारी कोशिकाओं को कोशिका कला से ही सहारा मिलता है और कोशिका का अस्तित्व बना रहता है।

कोशिका कला के कार्य बाहर भारी उत्तेजना को ग्रहण करना, कोमल संरचनाओं को रक्षा प्रदान करना है। कोशिका कला के माध्यम से ही कोशिका रक्त से पोषक तत्व एवं ऑक्सीजन को ग्रहण करती है और अनावश्यक पदार्थों को बाहर निकालती है।

Similar questions