Hindi, asked by aryaabhisri50861, 11 months ago

(क) लेखक बैडमिंटन चैंपियन था। उसे हॉकी खेलने की प्रेरणा किससे और कैसे मिली?

Answers

Answered by shishir303
9

ये प्रश्न ‘एक खिलाड़ी की कुछ यादें’ संस्मरण से लिया गया है। जिसके लेखक ‘केशवदत्त’ हैं।

लेखक बैडमिंटन चैंपियन तो था लेकिन जब उसने एक बार हाकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद को हाकी खेलते देखा तो लेखक के मन में भी हाकी को खेलने की ललक पैदा हुई और वो हाकी खेलने लगा। इस प्रकार लेखक बैडमिंटन को छोड़कर हाकी का होकर रह गया। लेखक को मेजर ध्यानचंद को हाकी खेलते देखकर हाकी खेलने का प्रेरणा मिली थी।

Similar questions