(क) लेखक का अनुमान क्या था? वह से
कंड क्लास के डिब्बे में क्यों चढ़ा था? (30-40 शब्द)
Class 10th
Answers
Answered by
1
➲ लेखक का ये अनुमान था कि सेकंड क्लास का डिब्बा खाली होगा, वहाँ उसे एकांतवास मिल सकेगा। वहाँ पर वह एकांत में खिड़की के बाहर प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेगा और अपनी अगली कहानी के विषय मे सोचेगा। उस सेकंड क्लास के डिब्बे प्रबुद्ध वर्क के लोगों के ही लोग चढ़ते थे। इसीलिये एकांता की उम्मीद में लेखक ने सेकंड क्लास का टिकट लिया।
व्याख्या ⦂
✎... ‘लखनवी अंदाज’ पाठ में लेखक यशपाल ट्रेन के सेकंड क्लास के एक खाली डिब्बे में चढ़ा। ट्रेन में बहुत भीड़ थी और लेखक ने भीड़ से बचने के लिए सेकंड क्लास का टिकट लिया ताकि आराम से सफर कर सके। ट्रेन आने पर जब ट्रेन मे सवार होने की अफरा-तफरी मच गयी तो लेखक एक खाली डिब्बा देखकर उसमें चढ़ गया। डब्बे में लेखक की मुलाकात एक नवाब साहब से हुई।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Similar questions