Hindi, asked by radharawal2973, 4 months ago

क्लास सेवंथ व्याकरण चैप्टर काल​

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

क्रिया के जिस रूप से उसके होने के समय का बोध हो, उसे काल कहते है; जैसे-

नेहा पढ़ रही थी। (बीता हुआ समय)

नेहा पढ़ रही है। (वर्तमान समय)

नेहा पढ़ेगी। (आने वाला समय)

इस आधार पर काल के तीन भेद होते हैं

भूतकाल

वर्तमान काल

भविष्यत काल

1. भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से उसके बीते हुए समय में होने का बोध हो, उसे भूतकाल कहते हैं।

2. वर्तमान काल – क्रिया के जिस रूप से उसके वर्तमान समय में होने का पता चले, उसे वर्तमान काल कहते हैं; जैसे- छात्र पढ़ रहे हैं।

3. भविष्यत काल – क्रिया के जिस रूप से उसके आने वाले समय में होने का पता चले, उसे भविष्यत् काल कहते हैं; जैसे आयुष अपना जन्मदिन मनाएगा।

भूतकाल के छह भेद होते हैं

सामान्य भूतकाल

आसन्न भूतकाल

पूर्ण भूतकाल

अपूर्ण भूतकाल

संदिग्ध भूतकाल

हेतु हेतुमद भूतकाल

1. सामान्य भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से काम के सामान्य रूप से बीते समय में पूरा होने का बोध हो, उसे सामान्य भूतकाल कहते हैं। जैसे-

श्रीराम ने रावण को मारा।

नेहा ने नृत्य किया।

2. आसन्न भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से यह पता चले कि क्रिया अभी कुछ समय पहले ही पूर्ण हुई हैं उसे आसन्न भूतकाल कहते हैं; जैसे-अध्यापिका पढ़ाकर आई है।

3. पूर्ण भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से उसके बहुत पहले पूर्ण हो जाने का पता चलता है, उसे पूर्ण भूतकाल कहते हैं; जैसे महादेवी वर्मा ने संस्मरण लिखे थे।

Similar questions