Hindi, asked by ksaiful415, 7 months ago

(क)- 'लज्जावसन' से क्या तात्पर्य है?​

Answers

Answered by shahranjit808
3

Explanation:

लज्जा वसन का तात्पर्य शर्म से झुक जाना है

Answered by bhatiamona
1

(क)- 'लज्जावसन' से क्या तात्पर्य है?​

लज्जावसन तात्पर्य पेड़ों से है. क्योंकि वह धरती को ढके रखते हैं और भूमि का आवरण बनते हैं।

व्याख्या :

कवि ने अपनी कविता में लज्जावसन पेड़ों को कहा है क्योंकि वह धरती के आवरण बनते हैं। वे धरती को ढके रहते हैं और भूमि को घेरे रहते हैं। यदि हम इन लज्जावसन यानि धरती माँ के वस्त्र रूपी इन पेड़ों को काटेंगे तो भूमि नग्न हो जाएगी और माँ वसुंधरा का अपमान होगा। इसलिए इन लज्जावसन पेड़ों को मत काटो। कवि के कहने का यही तात्पर्य है। यह पेड़ ही हमारे लिए जीवन दायक है।

Similar questions