Social Sciences, asked by bhagirath9179092029, 3 months ago

कुलक किसे कहते हैं लिखिए ?​

Answers

Answered by kanishky10
19

Answer:

कुलक (रूसी : ) , रूसी साम्राज्य, सोवियत रूस तथा आरम्भिक सोवियत संघ के समृद्ध भूपति थे। रूसी सरकार ने कुलकों के खेतों को हिंसा के द्वारा छीन लिया और उन लोगों को जान से मार दिया गया जिन्होने विरोध किया। ... बहुत से कुलकों को 'श्रम शिविरों' (labor camps) में भेज दिया गया।

Answered by bhatiamona
0

कुलक किसे कहते हैं लिखिए ?​

'कुलक' रूस में उन किसानों को कहा जाता था, जो संपन्न होते थे। कुलक वर्ग रूस के संपन्न किसान कहे जाते थे। जब रूस में 1927-28 में अनाज का भारी संकट पैदा हो गया तो उस समय के शासक स्टलिन को यह लगने लगा था कि कुलक वर्ग अनाज का संग्रह कर रहा है और यह वर्ग गरीब किसानों का शत्रु है। इसलिए स्टलिन की पार्टी के सदस्यों ने कुलक किसानों के ठिकानों पर छापे मारे और सारा अनाज जबरन खरीदा। उसके बाद भी जब अनाज का संकट हल नहीं हुआ तो स्टलिन ने सभी कुलको का सफाया कर दिया और खेतों के सामूहिकीकरण का फैसला लिया।

#SPJ3

Similar questions