सही जोड़ी बनाइये
प्र.4
(ब)
(i) यूरिया
(a) अमोनियम सल्फेट
(ii) नत्रजन उर्वरक
(b) एमाइड उर्वरक
(iii) दुर्बल अम्ल
(c) प्रबल क्षार
(iv) NaOH
(d) CH3COOH
(v) आलू
(e) जड़
(f) तना
MAL
noire
Answers
प्रश्न में दिए गए तथ्यों की सही जोड़ी इस प्रकार होगी...
(i) यूरिया ⟺ (b) एमाइड उर्वरक
(ii) नत्रजन उर्वरक ⟺ (e) जड़
(iii) दुर्बल अम्ल ⟺ (d) CH3COOH
(iv) NaOH ⟺ (c) प्रबल क्षार
(v) आलू ⟺ (a) अमोनियम सल्फेट
✎...
(i) यूरिया एक एमाइड उर्वरक है।
(ii) नत्रजन उर्वरक जड़ो में प्रयुक्त किया जाने वाला उर्वरक है।
(iii) CH₃COOH (एथेनोइक अम्ल) एक दुर्बल अम्ल है।
(iv) NaOH (सोडियम हाइड्रॉक्साइड) एक प्रबल क्षार है।
(v) आलू की खेती के लिये अमोनियम सल्फेट एक उपयुक्त उवर्रक है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
प्रश्न :- सही जोड़ी बनाइये l
उतर :-
(i) यूरिया ----------- (b) एमाइड उर्वरक l
- यूरिया (CH4N2O) एक एमाइड उर्वरक है l
(ii) नत्रजन उर्वरक ----------- (e) जड़ l
(iii) दुर्बल अम्ल ----------- (d) CH3COOH
- जो अम्ल कम संख्या में + उत्पन्न करते हैं दुर्बल अम्ल कहलाते हैं ।
- CH3COOH -----> CH3COO(-) + H(+)
(iv) NaOH ----------- (c) प्रबल क्षार
- ऐसे क्षार जो जल में घोलने पर पूर्णतया वियोजित होकर हाइड्रॉक्साइड आयन देते है , प्रबल क्षार कहलाते है ।
- उदहारण :- सोडियम हाइड्रोक्साइड(NaOH) , पोटेशियम हाइड्रोक्साइड(KOH) .
(v) आलू ----------- (a) अमोनियम सल्फेट l
- आलू उत्पादन में नाइट्रोजन के लिए सबसे उपयुक्त उर्वरक अमोनियम सल्फेट व अमोनियम नाइट्रेट है l
यह भी देखें :-
सही जोड़ी बनाओ 1 सुपर हैलोजन HCl 2 म्यूरिष्टिक अम्ल C6H5NH2 3 एडम्स उत्प्रेरक Pt/Pto 4 डाइएजो परिक्षण ग्लूकोज 5 एल्बो Cl...
https://brainly.in/question/38659597