(क) मौखिक प्रश्न
1. भगवान महावीर किस धर्म के प्रवर्तक थे?
2. चैत्य में रहने वाले राक्षस का क्या नाम था ?
3. शूलपाणि के विषैले सर्प का क्या नाम था ?
4. गाँव वाले क्यों डर रहे थे?
5. भगवान महावीर जंगल की ओर क्यों गए?
(ख) लिखित प्रश्न
1. राक्षस का नाम शूलपाणि कैसे पड़ गया ?
2. शूलपाणि के पास कैसा सर्प था ?
3. गाँव के मुखिया ने भगवान महावीर को क्या बतलाया ?
4. शूलपाणि की आँखें क्रोध से लाल क्यों हो गईं ?
5. शूलपाणि भूमि पर क्यों गिर पड़ा?
6. भगवान महावीर ने उसके साथ कैसा व्यवहार किया
Answers
1. भगवान महावीर किस धर्म के प्रवर्तक थे?
➤ भगवान महावीर जैन धर्म के प्रवर्तक थे।
2. चैत्य में रहने वाले राक्षस का क्या नाम था ?
➤ चैत्य में रहने वाले राक्षस का नाम ‘शूलपाणि’ था।
3. शूलपाणि के विषैले सर्प का क्या नाम था ?
➤ शूलपाणि के विषैले सर्प का नाम ‘कौशिक’ था।
4. गाँव वाले क्यों डर रहे थे?
➤ गाँव वाले इसलिये डर रहे थे कि शूलपाणि राक्षस भगवान महावीर को नुकसान न पहुँचा धे।
5. भगवान महावीर जंगल की ओर क्यों गए?
➤ भगवान महावीर की ओर जड़ी-बूटी लाने को गये।
1. राक्षस का नाम शूलपाणि कैसे पड़ गया ?
➤ राक्षस के हाथ में हमेशा शूल की तरह एक नुकीला हथियार रहता था, इसलिये राक्षस का नाम ‘शूलपाणि’ पड़ा।
2. शूलपाणि के पास कैसा सर्प था ?
➤ शूलपाणि के पास बहुत विषैला सर्प था, जिसका नाम कौशिक था।
3. गाँव के मुखिया ने भगवान महावीर को क्या बतलाया ?
➤ गाँव के मुखिया ने भगवान महावीर को बताया कि इस चैत्य में एक नरपिशाच राक्षस शूलपाणि रहता है। वो बड़ा ही निर्दयी है, जो यहाँ पर रात को रुकता है, उसे मार डालता है।
4. शूलपाणि की आँखें क्रोध से लाल क्यों हो गईं ?
➤ भगवान महावीर को चैत्य में समाधि लगाये देखकर शूलपाणि की आँखें क्रोध से लाल हो उठीं।
5. शूलपाणि भूमि पर क्यों गिर पड़ा?
➤ शूलपाणि भूमि पर इसलिये गिर उठा, क्योंकि उसे विषैले कौशिक नाग के काट लिया था।
6. भगवान महावीर ने उसके साथ कैसा व्यवहार किया।
➤ भगवान महावीर ने उसके साथ मानवता से भरा प्रेम, दया और करूणा वाला व्यवहार किया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○