कामारि शब्द का सही संधि विछेद क्या होगा??? And guys ansr the 25th question in the pic also.................
Answers
इसका उत्तर होगा
25 हिंदी में ‘क’ वर्ण महाप्राण अघोष होगा..
यानि आप्शन (iii)
कम हवा से उच्चारण की जाने वाली ध्वनि ‘अल्पप्राण’ और अधिक हवा से उत्पन्न ध्वनि ‘महाप्राण’ कही जाती है। ध्वनि के रूप में जिन व्यंजन वर्णों के उच्चारण में स्वरतन्त्रियाँ झंकृत होती है, उन्हें 'सघोष' कहते है और जिनमें व्यंजनों के उच्चारण में स्वरतन्त्रियाँ झंकृत नही होतीं, उन्हे ‘अघोष’ कहते हैं।
कामारि शब्द का सही संधि विच्छेद
संधि विच्छेद- जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाती हैं उसे संधि कहते हैं। दूसरे शब्दों में संधि किए गए शब्दों को अलग-अलग करके पहले की तरह करना ही संधि विच्छेद कहलाता है।
कामारि = काम + अरि
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2140523
Jitendra ka Sandhi viched kya hoga