Hindi, asked by sultan79, 5 months ago

कामचोर कहानी के आधार पर बताइए कि अम्मा आगरा जाने के लिए क्या तैयारी करने लगी​

Answers

Answered by babuchand79347
0

Explanation:

chapter ka name bataiye

Answered by s11007bayushi03425
4

Answer:

लेखिका की अम्मा आगरा जाने के लिए सामान इसलिए बांधने लगीं, क्योंकि घर के बच्चों ने बहुत हंगामा मचा रखा था। बच्चे इतने शरारती थे कि उन्होंने पूरे घर को अस्त-व्यस्त कर दिया था। इस कारण लेखिका की अम्मा को बहुत गुस्सा आ रहा था। बच्चों की मनमानी और धमाचौकड़ी से तंग आकर वह गुस्से में अपना सामान बांधने लगी और आगरा जाने की धमकी देने लगीं। वह इतनी गुस्से में आ गई कि उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि यदि बच्चों ने अपनी शरारत करने बंद नहीं की तो अब घर में या तो वह रहेगी या फिर बच्चे रहेंगे। बच्चों की यही मनमानी चलती रही तो वह अपने मायके चली जाएंगी।

Explanation:

Similar questions