कोमल विद्यालय जाती है इस वाक्य में कोमल का पद परिचय क्या है
Answers
Answered by
0
‘कोमल विद्यालय जाती है।’ इस वाक्य में कोमल का पद परिचय इस प्रकार होगा....
कोमल विद्यालय जाती है।
कोमल ⦂ व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ताकारक, ‘विद्यालय’ कर्म और ‘जाती है’ क्रिया की कर्ता।
व्याख्या ⦂
✎... कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप में शब्द होता है। लेकिन जब किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है तो वह पद के रूप में परिवर्तित हो जाता है और उस पद का अपना एक व्याकरणीय परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त पद के इस व्याकरणीय परिचय को पद-परिचय कहते हैं।
सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Similar questions