English, asked by RamakantPandey, 1 year ago

कॉमर्स को हिंदी में क्या कहते हैं​

Answers

Answered by pandeysakshi2003
13

COMMERCE का अर्थ :

n.(संज्ञा)

> वाणिज्य

> व्यापार

please make sure me brainlist and don't forget to give thanks

Answered by bhatiamona
0

कॉमर्स को हिंदी में क्या कहते हैं​?

कॉमर्स को हिंदी में ‘वाणिज्य’ कहते हैं।

व्याख्या :

वाणिज्य यानि व्यापार से तात्पर्य उस आर्थिक क्रिया से होता है, जिसमें वस्तुओं का क्रय विक्रय किया जाता है। वस्तुओं के क्रय विक्रय के लिए जो तंत्र विकसित होता है, वह वाणिज्य कहलाता है।

  • किसी वस्तु के उत्पादन के पश्चात उसकी बिक्री से लेकर उपभोक्ता तक पहुंचने की जो क्रिया होती है, वह ही वाणिज्य है।
  • सरल अर्थों में वाणिज्य से तात्पर्य किसी आर्थिक उद्देश्य हेतु वस्तु या सेवा आदि के विनिमय से है, जो दो या दो से अधिक व्यक्तियों या संस्था के बीच संपन्न किया जाता है।
Similar questions