Sociology, asked by Jokersun9636, 1 year ago

किन अर्थों में नगरीय उच्च जातियों के लिए जाति अपेक्षाकृत ‘अदृश्य' हो गई है?

Answers

Answered by deepaliguptab1
6

नगरीय उच्च जातियों के लिए जाति अपेक्षाकृत होने के कारण -

समकालीन दौर में जाति व्यवस्था उच्च जातियों , नगरीय मध्यम व उचच वर्गों के लिए अदृश्य होती जा रही है जातिगत अवस्था के कारण इन वर्गों को भरपूर आर्थिक  शैक्षारिक संसाधन उपलब्ध हुए |  

राष्ट्रीय विकास जिसमे बांधो का निर्माण कारखाने, खदान आदि आते है जनजातियों के नुक्सान का कारन बने है जैसे नर्मदा डैम | जातीयता का महत्व सचमुच कम हो गया है | अनुसूचित जातियों और जनजातियों तथा पिछड़े वर्गों का सम्बन्ध है, उनके लिए जाति और अधिक दिखने वाली हो गई निस्संदेह उनकी जाति ने उनकी पहचान के अन्य सभी आयामों को ग्रस लिया है  

इस प्रकार जाति रहित प्रतीत होने वाला उचच जातीय समूह और प्रत्यक्ष रूप से जाती परिभाषित निम्न जातीय समूह इन दोनों समूहों का सन्निकट होना ही आज की जाति संस्था का एक केंद्रीय पक्ष है |

Similar questions