कान, हाथ और पैर के लिये मुहावरे
लिखे
Answers
Answer:
1. कान
भरना – चुगली करना
रमा की सास रमा के खिलाफ अपने बेटे के कान भरती
रहती है।
हाथ
चूमना – हर्ष व्यक्त करना
क्या स्वादिष्ट भोजन था, मन किया की
बनाने वाले के हाथ चूम लूँ।
पैर पकड़ना- क्षमाचाहना
गलती की माफ़ी माँगने के लिए बेटे ने अपनी माँ के पैर पकड़ लिए।
माँ ने विश्वास को गलत संगत छोड़ने के लिए बहुत समझाया पर उसके कान पर जूँ न रेंगी।
<<<HELLO MATE>>>
⇔कान पर मुहावरे⇔
1. कान भरना – चुगली करना
रमा की सास रमा के खिलाफ अपने बेटे के कान भरतीरहती है।
2. कान पर जूँ न रेंगना – कुछ असर न होना
माँ ने विश्वास को गलत संगत छोड़ने के लिए बहुत समझाया पर उसके कान पर जूँ न रेंगी।
3. कानों कान खबर न होना – बिलकुल पता न चलना
मेरे जन्म दिन पर सब दोस्तों ने जश्न की तैयारी की पर मुझे कानों कान खबर न पड़ने दी।
4. कानों को हाथ लगाना – तौबा करना
कानों को हाथ लगाकर शाम ने कहाँ कि वह कभी झूठ नहीं बोलेगा।
5. कान खड़े होना - होशियार होना
पैरो की आहट सुनते ही सरहद पर तैनात सैनिक के कान खड़े हो गए।
⇔हाथ पर मुहावरे⇔
1. हाथ बँटाना – मदद करना
दोस्तों के हाथ बटाने से मेरा कार्य जल्द पूरा हो गया।
2. हाथ चूमना – हर्ष व्यक्त करना
क्या स्वादिष्ट भोजन था, मन किया की बनाने वाले के हाथ चूम लूँ।
3. हाथ धो बैठना – आशा खो देना
नशे की आदत के कारण, अमन के माता पिता अपने बेटे से हाथ धो बैठे।
4. हाथ पर हाथ धरकर बैठना – निकम्मा होना
मानसी दिन रात काम करती और उसका पति हाथ पर हाथ धरे बैठा था।
5. हाथ साफ़ करना – चुरा लेना
भीड़ भाड़ वाली जगह पर किसी ने मेरा जेब साफ़ कर दिया।
⇔पाँव पर मुहावरे⇔
1. उलटे पाँव लौटना - तुरन्त बिना ठहरे हुए लौट जाना
बहु की कड़वी बातें सुनकर, सास उलटे पाँव वहाँ से लौट गई।
2. अपने पैरों पर खड़ा होना - स्वालंबी होना
आदित्य ने अपने पैरो पर खड़े होने की छान ली, और वह जी जान से मेहनत करने लगा।
3. अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारना - संकट मोल लेना
उससे गली के गुंडे से तकरार कर अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारी है।
4. पैर पकड़ना- क्षमा चाहना
गलती की माफ़ी माँगने के लिए बेटे ने अपनी माँ के पैर पकड़ लिए।
5. पाँवों में बेड़ी पड़ना - बंधन में बंध जाना
शादी होते ही शंकर के पाँवों में बेड़ी पड़ गई।
Hope it helps uh...
Pls mark it as brainliest..... :) :) :)