किन्हीं दो सोपानो के नाम बताइये जिन्हें सरकार ने पौधों और प्राणियो के संरक्षण के लिए आरंभ किया है?
Answers
Answered by
11
Answer:
किन्हीं दो सोपानों के नाम बताइए जिन्हे सरकार ने पोधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए आरम्भ किया
1. प्रादेशिक और समुदायिक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों जैसे समाजिक वानिकी, वनमहोत्सव को प्रोत्साहित किया गया।
2. एक अंतराष्ट्रीय परिपाटी सी. आई. टी. ई. एस. ( द कन्वेंशन ऑन ट्रेड इंटरनेश्नल ट्रेड इन इनडेंजर्ड स्पीशीष आफॅ वाइल्ड फौना एंड फ्लौरा) की स्थापना की गई जिसने प्राणियों और पक्षियों की अनेक जातियों की सूची तैयार की इस सूची में दिए गए सभी पक्षियों और प्राणियों के व्यापर करने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।
Similar questions