Social Sciences, asked by harivermasharma1963, 1 year ago

"कान्हड़देव प्रबंध" की रचना किसने की थी ?
(a) मुहणोत नैणसी
(b) हम्मीर
(c) पद्मनाथ
(d) कुम्भा

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (c) पद्मनाथ

स्पष्टीकरण ⦂

‘कान्हड़देव प्रबंध’ ग्रंथ की रचना पद्मनाथ ने की थी। पद्मनाथ पंद्रहवीं शताब्दी के एक कवि थे, जिन्होंने सन् 1455 इसमें ‘कान्हड़देव प्रबंध’ नामक ग्रंथ की रचना की।  

पद्मनाथ कवि होने के साथ-साथ इतिहासकार भी थे। ‘कान्हड़देव प्रबंध’ राजस्थान के इतिहास पर प्रकाश डालने वाला एक ऐतिहासिक ग्रंथ है। इस ग्रंथ में उन्होंने जालौर पर खिलजी वंश के शासक अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण और जालौर के राजा का कान्हड़देव की वीरता और संघर्ष का वर्णन किया है।

Similar questions