कौन कौन सी टेबलेट अंकित नाम का अर्थ और मीनिंग
Answers
Answered by
6
Question :-↩️
कौन कौन सी टेबलेट अंकित नाम का
अर्थ और मीनिंग
asked by :-
Brainly user..
Answer :-↩️
मंगल ग्रह मेष राशि का स्वामी माना जाता है। मेष राशि का आराध्य देव भगवान श्री गणेश को माना जाता है। जिस मौसम में सरसों के पीले फूलों से खेत भर जाते हैं उस मौसम में इस राशि केअंकित नाम के लड़कों का जन्म होता है। इस जाति के अंकित नाम के लड़के भविष्य में ज्वर, खून की अशुद्धि के रोगों, पायरिया, सिरदर्द, अनिद्रा और गुस्सैल स्वाभाव के कारण परेशान हो सकते हैं। सेरेब्रम, सेरेबेलम (मस्तिष्क के भाग), ऊपरी जबड़े, पीयूष ग्रंथि (मस्तिष्क में पायी जाने वाली ग्रंथि), चेहरे की हड्डियों की समस्याओं आदि से ये अंकित नाम के लड़के आसानी से ग्रस्त हो जाते हैं। मेष राशि के अंकित नाम के लड़कों का अपने मन पर नियंत्रण नहीं होता जिस कारण ये खुद को खाने से रोक नहीं पाते और पेट की बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। अंकित नाम के लड़के मेहनती होते हैं और कार्य पूरा करने के लिए देर तक काम कर सकते हैं।
Answered by :-
Similar questions