Hindi, asked by vjvaghela16gmailcom, 3 months ago

कौन कविता के कवि का नाम लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
12

Question:

कौन कविता के कवि का नाम लिखिए

Answer:

व्याख्या - प्रस्तुत पंक्तियाँ कवि 'सोहन लाल द्विवेदी' जी के द्वारा रचित कविता 'कौन ?'

|I{•------» brainliest plz «------•}I|

Answered by sangeetha01sl
0

Answer:

कौन कविता के कवि का नाम है सोहन लाल द्विवेदी ।

Explanation:

  • सोहन लाल द्विवेदी (22 फरवरी 1906 - 1 मार्च 1988) हिन्दी के प्रसिद्ध कवि थे। ऊर्जा और विवेक से भरी रचनाओं के इस लेखक को राष्ट्रीय कवि की उपाधि से नवाजा गया।
  • महात्मा गांधी के दर्शन से प्रभावित होकर द्विवेदी जी ने बच्चों के लिए नाटक भी लिखे। 1969 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री की उपाधि से सम्मानित किया।
  • सोहनलाल द्विवेदी का जन्म 22 फरवरी 1906 को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सिजौली, तहसील बिंदकी नामक स्थान पर हुआ था और वे हिंदी कविता के अमूल्य खजाने थे।
  • उन्होंने हिंदी और संस्कृत में परास्नातक की भी पढ़ाई की है। राष्ट्रवाद पर कविता लिखने वालों में उनका स्थान नगण्य है।
  • उन्होंने महात्मा गांधी के बारे में कई चलती-फिरती रचनाएँ लिखी हैं जो हिंदी जगत में बहुत लोकप्रिय हुई हैं।
  • गांधीजी की आत्मा को आवाज देने के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है, और उन्होंने इसे मार्मिक और सम्मोहक बना दिया है।
  • "लोकप्रिय साहित्य" अहिंसक क्रांति, विद्रोह और सुधारवाद को एक बहुत ही सरल, शक्तिशाली और सफल कविता में बदलना।

#SPJ3

Similar questions