Hindi, asked by rangoli2019, 9 months ago

क) निम्न काव्य-पंक्तियों में कौन-सा रस निहित है?
तुम्हारी यह दंतुरित मुसकान
मृतक में भी डाल देगी जान।​

Answers

Answered by shishir303
7

तुम्हारी यह दंतुरित मुसकान

मृतक में भी डाल देगी जान।​

इन पंक्तियों में वात्सल्य रस है। वात्सल्य रस की परिभाषा के अनुसार जब अपने से किसी छोटे प्रियजन के प्रति स्नेह उमड़े जैसे, माता का पुत्र के प्रति। बड़ों का छोटों के प्रति, गुरु का शिष्य के प्रति, बड़े भाई बहन का छोटे भाई बहनों के प्रति आदि तो वहाँ पर वात्सल्य रस की उत्पत्ति होती है।

वात्सल्य रस का स्थाई भाव वात्सल्यता यानी अनुराग होता है।

इसका संचारी भाव हर्ष और आलंबन संतान, शिष्य, अनुज आदि होता है।

वात्सल्य रस का अनुभाव होता है, मुख्य प्रसन्न होना, मुख चूमना, प्रियजन की बलैया लेना, स्नेह स्वरूप सिर पर हाथ फेरना आदि। वात्सल्य रस के दो भेद होते हैं..

संयोग वात्सल्य और वियोग वात्सल्य।

उपरोक्त पंक्तियां नागार्जुन द्वारा रचित कविता ‘यह दंतुरित मुस्कान’ की मुख्य पंक्तियां हैं, इसमें कवि ने एक बालक की सुंदर मुस्कान पर सुंदर भावातीत कविता रचित की है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

दंतुरित मुसकान से बच्चे की उम्र का अनुमान लगाइए और तर्क सहित उत्तर दीजिए।

https://brainly.in/question/15397189

═══════════════════════════════════════════

तुम्हारी ये दंतुरित मुस्कान का काव्य सौंदर्य

https://brainly.in/question/5948559

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions