Hindi, asked by kashikamudriya, 5 months ago

(क) निम्नलिखित शब्दों के मानक हिंदी रूप लिखिए- Standard Hindi Forms
1. मगन
6. साँझ
7. हरख
2. खरचै
3. पिटारा
4. पीवण
8. बिघन
9. किरपा
5. जस
10. सत​

Answers

Answered by shishir303
8

दिये गये शब्दों का मानक रूप इस प्रकार होगा...

1. मगन      ► मग्न

2. साँझ      ► संध्या

7. हरख     ► हर्ष

2. खरचै     ► खर्चे

3. पिटारा   ► पिटारा

4. पीवण    ► पीवन

8. बिघन    ► बीघन

9. किरपा   ► कृपा

5. जस       ► यश

10. सत​     ► सत्य

मानक भाषा की परिभाषा...

किसी भाषा के लंबे समय तक प्रचलन की अवधि में उसके कुछ शब्दों में अशुद्धि उत्पन्न हो जाती है अर्थात किसी शब्द को लिखने के एक से अधिक रूप प्रचलन में आ जाते हैं। ऐसी स्थिति में भाषा में एकरूपता लाने के लिये उन एक से अधिक रूपों में लिखे जाने वाले शब्दों के जिस रूप को शुद्ध रूप की मान्यता दी जाती है वह उस शब्द का मानक रूप कहलाता

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

निम्नलिखित शब्दों के मानक रूप लिखें।सबद, मिरितु, पेम, सिस्टि, दोसर, गाहक, अंब्रित

https://brainly.in/question/12889841

.............................................................................................................................................

शुद्ध शब्द है– १-अंगना। २-अँगना

https://brainly.in/question/14693220

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by malhotraanurag147
4

Answer:

साँझ

7. हरख

2. खरचै

3. पिटारा

4. पीवण

8. बिघन

9. किरपा

5. जस

10. सत

Similar questions